Header Ads

गूगल सर्च कंसोल क्या है

गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) गूगल द्वारा दी जाने वाली एक फ्री की सेवा है जिसके द्वारा हम अपने ब्लॉग या आर्टिक्ल को ट्रैक कर सकते है उसमे आने वाली सभी कामिया देख सकते बल्कि केवल देख नहीं उन्हे दूर भी कर सकते हैं अगर सीधे से कहा जाए की गूगल सर्च कोंसोल हमारे ब्लॉग को पूरी तरह तकनीकी (Technical) रूप से देखता और पढ़ता है, और ब्लॉग की कमियो को हमारे सामने प्रदर्शित करता है, खैर सर्च मे इंडेक्स होने के लिए कोंसोल के कुछ अपने नियम और शर्ते होती हैं हमारा ब्लॉग या आर्टिक्ल उन शर्तो का कहा तक पालन कर रहा है और कहा गलतिया हो रही है एस ई ओ (SEO) के लिहाज से भी हमारा ब्लॉग कितना अपडेट है ये सब जानकारी हमे गूगल सर्च कोंसोले से मिलती रहती है और हम अपने ब्लॉग मे निरंतर चेंजेस करते रहते हैं कोंसोल का मैं काम ही यही है की आप अपनी ब्लॉग या वैबसाइट को बेहतर कर सके 

गूगल सर्च कंसोल क्या है

गूगल सर्च कोंसोल मे आपको बहुत सारे टूल्स मिलते है जिनकी सहता से आप अपने ब्लॉग को चेक कर सकते और वो भी हर एक नजरिए से धीरे धीरे आपका ब्लॉग बिलकुल परफेक्ट हो जाएगा और आपका ट्रेफिक भी ग्रो होगा मै आपको कुछ टूल्स के बारे मे बताने जा रहा हु ध्यान से देखिये और धैर्य बनाए रखिए 

गूगल सर्च कंसोल क्या है


ऐड प्रॉपर्टी (Add Property):

दोस्तों सबसे पहले जब आप लोग गूगल सर्च कंसोल ओपन करेंगे तो आपको एक डैशबोर्ड शो होगा और उसमे पहला आप्शन मिलेगा ऐड प्रॉपर्टी (Add Property) का जिसमे आपको अपना वेब एड्रेस ऐड करना होगा आप जैसे ही अपना डोमेन इसमें इंटर करेंगे आपका डोमेन उसमे शो होने लगेगा और कुछ समय बाद उसकी सभी डिटेल उसमे शो होगी 

ओवरव्यू (Overview):

गूगल सर्च कंसोल में प्रॉपर्टी ऐड करने के बाद ओवरव्यू का आप्शन मिलेगा इसके द्वारा आप अपने वेबसाइट का एक मोटा मोटा ओवरव्यू (Overview) देख सकते हैं और यह एक पूरा ओवेर्व्यु होता है इस आप्शन में आपको वेबसाइट की परफॉरमेंस,  कवरेज और पेज एक्सेपिरिंस आदि सभी कुछ देखने को मिलता है टाइम तो टाइम हर कोई ब्लॉगर अपने इस पेज का अवलोकन जरुर करता रहता है  

परफॉरमेंस (Performance):

ओवरव्यू के बाद ही एक अहम आप्शन देखेंगे आप जिसका नाम है परफॉरमेंस (Performance), इसमें आपको वेबसाइट की परफॉरमेंस देखने को मिलती है जैसे जैसे आप वेबसाइट या ब्लॉग के आर्गेनिक ट्रैफिक (Organic  Traffic) को चेक कर सकते हैं कहाँ से हमें कितना ट्रैफिक आ रहा है इसका भी पता हमें परफॉरमेंस देखकर लग जाता है इस आप्शन के अन्दर आपको कुछ और भी महतवपूर्ण आप्शन मिलेगे जैसे 

टोटल क्लिक, टोटल इम्प्रैशन, एवरेज सी टी सी, एवरेज पोजीशन, क्वेरी, पेज, कंट्रीडिवाइस, सर्च अपियेरेंस, डेट

यु आर एल इंस्पेक्शन  (URL Inspection):
इस ऑप्शन में हमें ऊपर एक एड्रेस बार मिलता है जहाँ पर हमें अपनी वेबसाइट के सभी पेजेज का  यु आर एल (URL) लिंक देना होता है और चेक करना होता है की पेजेज का स्टेटस क्या है हमारे द्वारा दिए गए लिंक वाले पेज इंडेक्स (Index) है या नहीं, हम अपने सभी पेजेज का इसी तरह इंस्पेक्शन कर सकते है और पेज को इंडेक्स करा सकते है जो पेज इंडेक्स होंगे वो आपको इंडेक्स बताएगा और जो इंडेक्स नहीं होंगे उनको आपको खुद से इंडेक्स रिक्वेस्ट करन होगा कुछ टाइम बाद सारे के सारे इंडेक्स हो जायेंगे   

पेजेस (Pages):

इसमें हम देख सकते हैं की कितने पेजेज इंडेक्स हो चुके है और कितने अभ नहीं हुवे है जिन्हें आगे करवा सकते हैं किस पेज पर कितना ट्रैफिक आरहा है और कहा से आ रहा है हम अपने हर एक पेज की जानकारी इससे ले सकते हैं आल पेज की इनफार्मेशन हमे यही से मिलती है गूगल ने किस पेज को कितना दिखाया और यूजर ने कितने क्लिक किये ये सब भी जानकारी आपको पेजेज में मिल जाती है 

विडियो पेज (Video Pages):

पेजेज की तरह इसमें भी हमको नार्मल पेज नहीं दिखायेगा लेकिन विडियो पेजेज की सारी  जानकारी इसमें होती कौन सा पेज इंडेक्स हुवा है या कौन सा नहीं हुवा है वैसे विडियो पेज इंडेक्स हो जाते हैं उसमे ज्यादा एरर नहीं आती है किस पर कितना ट्रैफिक आरहा गूगल किसी पर्टिकुलर विडियो को कितने लोगो को दिखा रहा है ये सब जानकारी इस पेज में मिल जाती है  

  

साइटमैप (Sitemaps):

इस पेज में किसी भी वेबसाइट द्वारा बनाया गया साइटमैप (Sitemap) सबमिट(Submit) क्या जाता है  कोई भी व्यक्ति इस पेज में अपना यूआरएल (URL) डालके चेक कर सकते हैं की आपकी वेबसाइट गूगल में इंडेक्स है या नहीं है अगर नहीं है तो क्या प्रॉब्लम है एरर है बिना साईटमाप को इस पेज में डाले ब्लॉग इंडेक्स पेज का काम अधुरा है इसलिए इसे करना जरुरी है    


रिमूवलस (Removals):

इस आप्शन में आप ऐसे किसी भी यु आर एल (URL)  भी  डालते है जिसको हमें गूगल सर्च इंजन से हटाना या निकालना (Remove) करना होता है आप जैसे ही इसमें लिंक को डालकर सबमिट करते तो कुछ घंटो बाद  आपका वो लिंक गूगल से हट जाता है  और आपकी वेबसाइट अपडेट हो जाती है 

पेज एक्सेपिरिंस (Page Exepricnce):

 इस ऑप्शन में आपको यूजर की कुह सुचना जैसे की कौन सा यूजर कितने बार वेब पेज पर आया और कितने टाइम तक यूजर ने पेज को देखा या कितनी देर यूजर पेज पर रुका और इन्फोर्मेशन ली, यूजर को हमारे पेज में ब्रौसिंग में कोई प्रोब्लेम्स तो नहीं आई यूजर का हमारे पेज पर आने पर उसको कैसा एक्सेपिरिंस लगा इसलिए पेज हमेशा इम्प्रेससिवे बनाना चाहिए की यूजर उस पर कुछ देर रुके और उसको मज़ा आये   


कोर वेब विटलस (Core Web Vitals):

वेबसाइट की लोड होने की स्पीड कितनी है और यह निर्भर करता है इस बात पर की हमारी वेबसाइट का लेआउट कितना सही है अगर हमारा लेआउट ठीक रहेगा तो वेबसाइट की स्पीड तेज रहेगी वरना स्पीड स्लो हो जाएगी और उससे ट्रैफिक भी डाउन हो जाता है   

मोबाइल युसेब्लिटी (Mobile Usability):

मोबाइल पर कोई वेबसाइट कैसी दिख रही है और मोबाइल यूजर को हमारी वेबसाइट को देखने में कोई प्रॉब्लम तो नहीं हो रही है हमारा पेज मोबाइल फ्रंद्ली है 

एच टी टी पी एस (HTTPS):

 सबसे अहम् बात सिक्यूरिटी होती और उसके लिहाज से बहुत ही जरुरी है की हमारे ब्लॉग या वेबसाइट पर एस एस एल (SSL Certificate)  इनस्टॉल होना चाहिए इससे आपको किसी तरह की हैकिंग का खतरा नहीं होता है न पेमेंट में कोई फ्रोड होने की सम्भावना होती है यह बहुत ही जरुरी होता है आपने देखा होगा वेबसाइट में आगे HTTPS लिखा रहता उसका मतलब होता की यह साईट सिक्योर है इसको इस्तेमाल करने में यूजर को कोई खतरा नहीं 

इसतरह हमने आज आपको गूगल सर्च कंसोल के बारे में विस्तार से बताया जिससे आप सभी को इसे इस्तेमाल करने में कोई भी समस्या नहीं रहेगी और आप बहुत ही आसानी से इसको इस्तेमाल कर पायेगे, अगर हम इसका सही इस्तेमाल करने लगे तो वाकई में हमारा ब्लॉग या वेबपेज एक न एक दिन बिलकुल अपडेट हो जाता उसमे कोई भी मिस्टेक नहीं रह जाती है   


दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) कर सकते हैं या अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.