Header Ads

टॉप 10 जबरदस्त ब्लॉग आइडियाज


 टॉप 10 जबरदस्त  ब्लॉग आइडियाज 

दोस्तों, अगर आप कोई ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले दिमाग में केवल यही बात आती है की किस आइडियाज पर ब्लॉग बनाया जाये या किस कीवर्ड पर ब्लॉग लिखा जाये जब तक हम कीवर्ड का चुनाव नहीं करते तब तक हम उसमे आगे काम नहीं कर पते हैं और ऐसा ब्लॉग आइडियाज चुनना जिसमे जबरदस्त स्कोप हो बहुत ही मुश्किल होता इसलिए दोस्तों मै आज आपको बताने वाला हु की आप किस कीवर्ड्स को चुने जिन पर जबरदस्त ट्रैफिक आये जिनसे सम्बंधित जानकारी लोग सर्च करते हो 
टॉप 10 जबरदस्त  ब्लॉग आइडियाज
Image by Karolina Grabowska from Pixabay

ऐसे कुछ आइडियाज के बारे में मै आपको बताऊंगा जिसका यूस करके आप भी एक नया ब्लॉग बना सकते है और खूब पैसा बना सकते हैं:

1. हेल्थ (Health)

आजकल लोग फिट रहने हेतु नेट पैर बहुत ही ज्यादा खोजते रहते हैं जैसे कैसे हेल्थ (Health) सही रखे और जिससे उनके शरीर में किसी प्रकार की बिमारी उत्पन्न न होने पाए हेल्थ (Health) कीवर्ड अगर आप चुनते हैं तो बहुत ही जयादा स्कोप है इसमें और ट्रैफिक भी जबरदस्त आएगा आप थोडा सा भी मन लगाकर काम करे तो सफलता मिल सकती है 

 
2.फाइनेंस (Finance)

फाइनेंस सेक्टर में बहुत से ब्लॉग हैं फिर भी इस से रिलेटेड ब्लॉग बहुत ही जयादा सर्च होने वाला ब्लॉग है अगर आप चाहे तो फाइनेंस पर आर्टिकल लिख सकते हैं और उसको सभी के साझा कर सकते हैं यह बहुत व्यापक टॉपिक है जो बहुत ज्यादा सम्भावनाये रखता है और बहुत से ब्लॉगर इसमें बहुत ज्यादा पैसा कम रहे हैं समय समय पर आप फाइनेंस के बारे में अपने यूजर को जानकारिय दे सकते हैं स्कोप इसमें भी बहुत जबरदस्त है  

 
3.एजुकेशन (Education)

दोस्तों, शिक्षा (Education) ऐसा वर्ड है जो पूरी तरह से इन्टरनेट पर आ चूका है लोग ज्ञान प्राप्त करते हेतु इन्टरनेट का बहुत तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं यहाँ तक की स्कूल और कालेज भी अछूते नहीं रह गए हैं इसलिए इस पर भी ब्लॉग बहुत ही जल्दी पोपुलर हो जाते है आप निश्चित ही एस विषय को चुन सकते हैं यह भी एक जबरदस्त आईडिया साबित होगा    

 
4.मनोरंजन (Intertainment)

मनोरंजन के क्षेत्र में सबकुछ इन्टरनेट पर उपलभ्द है जैसे फिल्म, सोंग्स, मूविस रिव्यु, जोक्स, चुटकुले कहानिया इत्यादी इनपर भी बहुत से लोग अपने आर्टिकल लिखते और लोग नेट पर काफी मात्र में खोजते हैं और आप अपने टॉपिक पर पढ़ते हैं इसलिए इसको भी आप चुन सकते है इसमें भी सफल होने के लिए अपार सम्भावना हैं     

5.न्यूज़ (News)

आजकल लोग पेपर न पढ़कर देश दुनिया की खबर के लिए न्यू चंनल या इन्टरनेट वेबसाइट ब्लॉग या चैनल का इस्तेमाल करते हैं चैनल द्वारा लोगो को लेटेस्ट न्यूज़ या समाचार की अपडेट समय समय पर भेजी जाती है या अलर्ट के माध्यम से सूचनाये पहुचाई जाती हैं आप चाहे तो न्यूज़ वेबसाइट या ब्लॉग लिखकर फायदा कमा सकते हैं आजकल बहुत से लोग इस माध्यम से बहुत सी इनकम कर रहे हैं   

6.फैशन (Fashion) 

फैशन का आईडिया भी बहुत उम्दा आईडिया है क्यूंकि इसमें क्लोथिंग(CLOTHING) से समन्धित सभी जानकारी दी जाती है और नए नए फैशन के तरीके यूजर को बताये जाते हैं ट्रेंडी कलेक्शन के बारे में जानकारिय दी जाती हैं इसमें भी अगर आपको ज्ञान है तो ब्लॉग लिखा जा सकता है   

7.फ़ूड एंड ड्रिंक (Food & Drink)

फ़ूड ब्लॉग आजकल बहुत ही ज्यादा चलते क्यूंकि इसमें बताया जाता की कहाँ का कोन सा भोजन अच्छा और स्वादिस्ट है जिससे यूजर को सभी जगह के भोजन की जानकारी हो जाती है कहाँ क्या अच्छा मिलता किस शहर में जाकर कहाँ जाना है और क्या खाना फेमस है आज कल लोग ये सब शेयर करते रहते हैं   

8.ट्रेवल (Travel)

आजकल घूमना फिरना मौज मस्ती आदि सबी कुछ इंसान की जरुरत बन गयी है और इस जरुरत के लिए वोह वेबसाइट में जानकारी खुजता रहता है घुमने से सम्बंधित वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक गेंराते होता है और ऐसी बहुत सारी वेबसाइट और ब्लॉग है जिनसे लोग अच्छा पैसा कम रहे हैं ध्यान यह रखना होता है की आप इनफार्मेशन हमेशा सही दे न की कुछ भी लिख कर पोस्ट करदे, आप इनको भी चुन सकते हैं और यात्रा से सम्बंधित जानकारी शेयर कर सकते हैं    


9.मार्केटिंग (Marketing)     

दोस्तों, आजकल तो इंसान नौकरी छोड़कर बिज़नेस की तरफ भाग रहा है वो चाहे कोई वेबसाइट हो या कोई सर्विस हो कोई भी प्रोडक्ट हो उसकी सेल तभी ग्रो करती जब उसका प्रचार या मार्केटिंग सही ढंग से करा जाता अगर व्यापार करना है तो प्रचार तो करना ही होगा जो दीखता वही बिकता है यह सब प्रचार आप इन्टरनेट पर बहुत सस्ते में और बहुत जयादा तेज पहुच से कर सकते हैं आपकी ग्रोथ दिन पर दिन बढती जाएगी, मार्केटिंग का ब्लॉग अगर कोई चुनता है तो ये भी एक बढ़िया टॉपिक है जिस पर बहुत कुछ लिखा जा सकता है और जिसकी लोगो को बहुत ही ज्यादा जरुरत है    

10.बिजनेस (Business) 


लोग जो बिज़नेस करना चाहते हैं कभी कभी उनकी जानकारी उन्हें नहीं होती और वोह इन जानकारी को लेने हेतु नेट पर बहुत सर्च करते हैं इसलिए अगर आप चाहे तो बिज़नस आइडियाज पर भी एक ब्लॉग बनाकर लोगो को नए नए बिज़नेस के आइडियाज दे सकते हैं अगर आपकी दी हुई इनफार्मेशन लोगो को पसंद आई तो लोग आपका दिया नालेज आगे अपने मित्रो में भी शेयर करते जिससे लोगो की प्रोब्लेम्स सोल्वे होती और आपको उसके बदले कभी रेवेनुए इन्डायरेक्ट में मिलता 

इन 10 आइडियाज में से आप कोई भी चुन सकते है आपके मन  की बात है की आप किस फील्ड का ब्लॉग बनाना चाहते आपको जिसमें भी इंटरेस्ट हो आप उसमे अपना ब्लॉग लिख सकते

दोस्तों मुझे आशा है की आप को मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और जरुर ही मेरा आईडिया इस्तेमाल करेंगे

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.