नौकरी के साथ साथ कर सकते है ब्लॉग्गिंग
नौकरी के साथ साथ कर सकते है ब्लॉग्गिंग
हेल्लो दोस्तों, आजकल हर इंसान अपने खर्चे को चलने के लिए कोई रोजगार या कोई नौकरी करता है जिससे उसका जीवन यापन चलता है लेकिन नौकरी में एक फिक्स्ड इनकम होती है और मंहगाई दिन पर दिन बढती जा रही है हर एक इंसान इससे परेशां है इसलिए वोह हमेशा कोई पार्ट टाइम काम की तलाश करता रहता है जिससे उसको कुछ एक्स्ट्रा इनकम हो सके मगर जॉब के साथ साथ कुछ भी काम संभव नहीं है
अगर आप जॉब के साथ साथ और भी किसी पार्ट टाइम काम खोज रहे है तो ध्यान से पूरा आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि आज मै आपको बताने वाला हु की जॉब के साथ ही कैसे पार्ट टाइम वर्क सिर्फ 2 -3 घंटे का समय देकर बिना इन्वेस्टमेंट के कोई भी कर सकता है इसके लिए किसी विशेष ज्ञान की जरुरत नहीं होती है,
हाँ दोस्तों, आप नौकरी के साथ ब्लॉग्गिंग कर सकते है,
- ब्लॉग्गिंग एक ऐसा काम है जिसमे इंसान आज़ाद रहता है उसको कोई बंधन नहीं होता है,
- अपनी रूचि के अनुसार और अपने क्षेत्र के अनुसार हर कोई एक इंट्रेस्टिंग टॉपिक पर एक ब्लॉग लिख सकता है जिससे उसको आर्टिकल लिखने में कोई प्रॉब्लम भी नहीं आती,
- जो इंसान जिस भी जॉब में है वोह उसी से सम्बंधित विषय को चुन लेता है और उसपर नए नए लेख पब्लिश कर सकता है,
- ब्लॉग्गिंग आपको अपनी नौकरी के समय में एक अलग अनुभव देता है, जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी हो सकता है,
- आप ब्लॉगर पर एक फ्री ब्लॉग बना कर उसपर लिखना शुरू कर सकते है और लोगो को अपना ज्ञान शेयर कर सकते हैं,
- आपको इस काम से बहुत पॉपुलैरिटी भी मिलेगी और धीरे धीरे ट्रैफिक बढ़ने पर आपको पैसा भी खूब मिलेगा
- अगर आपने नौकरी की तरह इसमे पूरे दिल से और लगन से कार्य करना शुरू कर दिया तो विश्वास करिए की आपको लखपति बनने से कोई भी नहीं रोक सकता है
- आपके पोपुलर होने के बाद आपको बहुत से ब्रांक्ड का फोन आना शुरू हो जाएगा की आप से अपने प्रॉडक्ट का प्रमोसन करवना है पैसे मिलेगे वो भी मुह मांगे
दोस्तों मुझे आशा है की आप को मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और जरुर ही मेरा आईडिया इस्तेमाल करेंगे
दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये
Business ke sath me kar sakte kya hum
जवाब देंहटाएंBilkul Aap isko Partime 2 se 3 ghante dekar kar sakte hain
हटाएंnaukri ke sath bhi kar sakte kaise
जवाब देंहटाएंKewal 2-3 Ghante me kaam ho jata hai
हटाएं