Header Ads

साईटमैप क्या होता है ?

साईटमैप (SITEMAP) दो शब्दों से मिलकर बना है पहला शब्द साईट है और दूसरा शब्द मैप यानि वेबसाईट का नक्सा दोस्तों साईट मैप वेबसाइट का नक्सा ही होता है जिसमे कोण सी पोस्ट कहा है उसको कब और किस टाइम पोस्ट किया गया है यह सब जानकारी होती है साईट मैप मुख्यता दो प्रकार के होते है: 

साईटमैप क्या होता है ?



एच टी एम एल  (HTML) 

इस तरह के साईट मैप को अधिकतर यूजर को ध्यान में रखकर बनाया जाता है जिससे उसको किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और वोह आसानी से सभी पोस्ट को पढ़ सके और समझ सके उसको किसी तरह का कोनफुसन न हो की कोण सा पगे कहा है एच टी एम एल साइटमैप बहुत ही इम्प्रैसिव दिखता है पेज पर जिससे विसिटर कभी वापस नहीं जाते और बढ़ते रहते हैं    

एक्स एम एल (XML) 

यह साईट मैप यूजर को न ध्यान में रखते हुवे सिर्फ गूगल सर्च कंसोल (Google Search Console) को ध्यान में रखकर बनाया जाता है और केवल वह आपकी पोस्ट को समझ पाए और आपकी पोस्ट को जल्दी ही इंडेक्स करके सर्च इंजन में दिखाए इसलिए ही बनाया जाता है इस टाइप का साइटमैप आपको किसी भी पेज पर नहीं मिलेगा क्यूकी यह दिखाई नहीं देता है बस कोड के रूप मे रहता है और अपडेट होता रहता है जैसे जैसे पोस्ट अपडेट होती रहती हैं   

मैंने आपको दोनों तरह के साइटमैप के बारे मे बताया अब आप किसको चुनते आप को सोचना है  आप लोग इसमें से जो भी उचित समझे उस तरह के साईटमैप का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी पोस्ट को अपडेट कर सकते है  

साईटमैप एक वेबसाइट के लिए ऐसी फाइल होती है जो सभी पेज, ब्लॉग पोस्टो और अन्य सामग्री को एक जगह इकठा करके रखती है, यह वेब क्रावलरो द्वारा आसानी से पढ़ा जा सकता है और वेबसाइट की सरचना को समझने में मदद करता है 

साईटमैप आमतौर पर वेबसाइट के मुख्य शीर्षक, यु आर एल और मेटा टैग डाटा सहित सभी पेजेज की सूची प्रदान करती है अलग अलग तरह के पेजस और उनकी पोस्ट को  डेट और टाइम और अपडेट टाइम के अनुसार दर्शाती है

साईटमैप गूगल सर्च कंसोल टूल्स में जब लिंक किया जाता है तब वोह पोस्ट जाकर गूगल के रोबोट समझ पाते है और तभी ब्लॉग और पोस्ट को इंडेक्स कर दिया जाता है इसतरह साईटमैप ब्लॉग या वेबसाइट को सही तरीके से इनफार्मेशन देखने में यूजर और रोबोट दोनों की मदद करती है और जिससे ब्लॉग पर ट्रैफिक ज्यादा ग्रो कर देती है और आपका ब्लॉग पोस्ट गूगल सर्च इंजन में सबसे पहले पेज पर रैंक करने लगता है

दोस्तों मुझे आशा है की आप को मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और जरुर ही मेरा आईडिया इस्तेमाल करेंगे

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.