Header Ads

सीख कर कैसे कमाए ?

सीख कर कैसे कमाए ?

सीख (Learn) करके कैसे कमाए ?


हेल्लो दोस्तों,  आम तौर पर तो हर एक इंसान में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती है कुछ अपनी प्रतिभा और इंटरेस्ट को जान पाते हैं और कुछ लोग नहीं जानते फिर भी अगर आपमें कोई विशेष प्रतिभा नहीं है तो भी उसमे परेशान होने वाली कोई बात नहीं है आजकल कुछ भी मुश्किल नहीं है आप इन्टरनेट (Internet) के माध्यम से बहुत कुछ जिसकी मार्केट मे जिसकी अधिक डिमांड हो सीख ऐसी कोई भी नयी स्किल सीख सकते है और इस नयी स्किल का प्रयोग करके कुछ नया बिज़नस आइडिया क्रिएट कर सकते हैं अगर आप लोग सच में सीख कर कुछ नया करना चाहते और उससे इनकम भी करना चाहते हैं तो आप निश्चित ही सही ब्लॉग और आर्टिकल पर आये हैं क्यूंकि मै EARN FOR HELP  TEAM की तरफ से आप सभी को यही बताने वाला हूँ की कैसे नयी नयी स्किल्स सीख कर हम बहुत सारी इंकम कर सकते हैं हमारी वैबसाइट का मुख्य उद्धेश्य भी यही है की लोगो को सीखने की आदत डालना और खुद से कुछ क्रिएटिव करना,  आज इसी टॉपिक पर बताने जा रहा हूँ की कमाई के लिए लर्न है कितना जरुरी, 

वह कहावत तो आपने सुनी ही होगी की सीखने की कोई उम्र नहीं होती और सीखने की इच्छा व्यक्ति को एक दिन परफेक्ट बना ही देती है बस ये चाहत दिल से होनी चाहिए, हर एक इंसान अपनी पूरी लाइफ में बचपन से लेकर बुढ़ापे तक हमेशा कुछ न कुछ नया सीखता रहता है, बस उसमे कुछ सीखने की चाह होनी चाहिए कोई भी इंसान पैदा होते ही परफेक्ट नहीं होता पर सीखना ही ऐसी प्रक्रिया है जो इंसान को परफेक्ट बना देती और उसको एक दिन बहुत उच्चइयो तक पंहुचा देती है 

इसलिए अगर आप भी अपनी लाइफ में कुछ बड़ा हासिल करना चाहते हैं और लाइफ में सफल होना चाहते हैं, पैसे से जुडी सारी खुशिया चाहते है तो आपको पढने और सीखने की आदत डालनी होगी, मै यह भी जनता हूँ की पढना इंसान को ज्यादा पसंद नहीं होता पर आप ये जान लो की जितने भी करोरपति इंसान है उनमे सबमे यह आदत आपको अवस्य ही मिलेगी  

1. बिल गेट्स (Founder of Microsoft)

बिल गेट्स (Bill Gates) नाम एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है आज हम उनही की बात कर रहे हैं बिल गेट्स से भी हमे बहुत कुछ सीखने को मिलता है जैसे दोस्तो अगर हम किसी गरीब परिवार मे पैदा होते हैं तो इसमे हमारी कोई गलती नहीं लेकिन अगर हम वैसे ही गरीब मर जाते हैं तो इसमे सिर्फ हमारा ही दोष होता  ये शब्द बिल गेट्स के ही, बिल गेट्स एक साधारण परिवार के थे और दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर बन गए केवल अपनी इच्छाशक्ति की वजह से, बिल गेट्स के पिता एक वकील थे और माँ  बैंक मे थी और इनकी दो बहने भी थी साधारण परिवार से होने के बाद भी केवल इचशक्ति के कारण ही ये दुनिया के सबसे अमिर इन्सानो मे गिने जाते हैं इनकी कहानियो से लोग प्रेरणा लेते    


2. जेफ़ बेजोस (CEO of Amazon)

जेफ बेजोस (Jeff Bozos) अमेज़न (Amazon) के Founder संस्थापक है इनहोने कम्प्युटर विज्ञान के क्षेत्र मे अनेकों कंपनी मे काम किया और फिर जाकर एक खुद की कंपनी खड़ी कर दी और दुनिया को एक बड़ी मिशाल दी और दुनिया के सबसे अमीर आदमियो की लिस्ट मे शामिल हुवे आज लोग इनही की कहानिया सुनकर प्रेरित होते और आगे बढ़ते हैं   



3. मार्क ज़ुकेर्बेर्ग (CEO of Facebook)


मार्क जुकरबर्ग (Mark Zukerberg) 
एक कम्प्युटर प्रोग्रामर (Computer Programmer) और एक सोश्ल नेटवर्किंग फेस्बूक के सह संस्थापक हैं फेस्बूक गूगल के बाद सबसे व्यस्त वैबसाइट हैं जिसको हर एक आदमी इस्तेमाल करता है         


4. वारेन बफेट (Berkshire Hathway,The Great Investor)

वारेन बफेट (Warren buffet)  एक आमेरकी निवेशक एवं बहुत बड़े व्यावसायिक और दानदाता है  जिनका नाम बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्तियों मे आता है यह एक बर्क शायर हैथवेज़ कंपनी के मुख्य अधिकारी हैं और उसके सबसे बड़े शेर धारक भी हैं शेयर मार्केट मे यह बहुत महारथी है लोग इनकी आदतों को कॉपी करके अमिर बनने की कोशिश करते हैं     


ये सभी लोग हमेशा बुक्स नोवेल्स एंड इन्टरनेट पर जब भी समय मिलता डेली 2 से 3 घंटे जरुर पढ़ते रहते हैं जिससे हमेशा इंसान कुछ न कुछ नया सीखता रहता और अपडेट रहता है इंसान जो भी पढता है उसमे से कुछ पॉइंट तो हमेशा उसके दिमाग में रह जाते हैं इसलिए दोस्तों अपने खली समय में आप बुक नोवेल्स और इन्टरनेट का इस्तेमाल करके आप किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बना सकते हैं लेकिन दोस्तों बिना लर्निंग के नो एअर्निंग मतलब की अगर आप में कुछ अलग स्किल नहीं होगी तो आप कुछ कमाने में सफल नहीं हो सकते क्यूंकि जब आप सीखना बंद कर देते हैं तो आप का विकास वही रुक जाता है ऐसा तब होता जब आदमी को ग़लतफ़हमी हो जाती की हमें तो सबकुछ आता है मगर असलियत यह है की आदमी सबकुछ नहीं जानता खुद से सीखना और कमाना बहुत अहम हैआप खुद से सीखते हैं तो यह अजजड़ी होती है की आप क्या सीखे और कैसे सीखे इसके लिए आप बहुत से स्टेप को फॉलो कर सकते हैं जैसे,
  1. अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करें: सबसे पहले आपको अपने लक्ष्यों को स्पष्ट करना होगा। यदि आप जानते हैं कि आप क्या सीखना चाहते हैं तो आप अधिक संभवतः उसे प्राप्त कर पाएंगे।

  2. अध्ययन करें: अपनी पसंद के विषय में अध्ययन करें। आप इंटरनेट, पुस्तकों, लेखों, यूट्यूब वीडियो आदि के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  3. अभ्यास करें: सीखने के बाद अभ्यास करना बहुत जरूरी होता है। अभ्यास करने से आप अधिक विशेषज्ञ बन सकते हैं और अधिक समझदार बन सकते हैं।

  4. अपने कौशलों को बेचें: आप जो कुछ भी सीखते हैं, उसे आप अन्य लोगों को सिखाने और उनसे पैसे कमाने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसे फ्रीलांसिंग या किसी अन्य ऑनलाइन मंच पर आप कर सकते हैं

  


मै आपको कुछ ऐसे सोर्स बताने वाला हूँ जिनकी हेल्प से आप बहुत अच्छी नालेज प्राप्त कर पाएंगे और अपने को अपडेट रख पाएंगे और सफलता की तरफ बढ़ सकेंगे 


1 किताबें (Books)

किताबें हमारी अच्छी दोस्त होती हैं किताबो का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है क्यूंकि किताबे हमें बहुत सारा ज्ञान देती हैं लाइफ में हर एक पोजीशन को फेस करने के लिए ये हमें सबक भी सिखाती और हमारी जीवन के मोड़ पर हमारी मदद करती हैं इसलिए अच्छी किताबे अवस्य ही इंसान को हमेशा पढना चाहिए 


2 नोवेल्स (Novels)

नोवेल्स भी बुक्स की तरह ही होती हैं जो कहानिया या लाइफ के सबक से सम्बंधित होती है जिससे हमारा टाइम अच्छी बातो की तरफ जाता और मंद संतुलित भी रहता और हम कुछ न कुछ नया जीवन में सीखते रहते हैं आजकल एक अच्छा एक अप्प आया है जिसका नाम है कुकू एफ एम (KUKU FM) जिसमे नोवेल्स और बुक्स  हिंदी में कहानियो की तरह सुनाई पड़ती हैं आप लोग इसका भी इस्तेमाल भी कर सकते हैं 


3 इंटरनेट (Internet)

इन्टरनेट के माध्यम से आप लोग बहुत से विषयों से सम्बंधित जानकारी, समाचार, विडियो, ऑडियो, मेल, सोसल मिडिया, खरीददारी, बैंकिंग और गेमिंग आदि और भी बहुत कुछ खोज सकते हैं, आप जैसी भी जानकारी चाहते हैं इसपर आपको अवस्य ही मिलेगी  


4 यूटूब (YouTube)

सिखने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला माध्यम है यूटूब, इसमें आप जो भी खोजते हैं वोह आर्टिकल के रूप में न होकर एक शोर्ट फिल्म के रूप में होता है जिसमे से जो भी विडियो आप चुनते हैं वो आपको नालेज आपको सुनाई और दिखाई देने लगता है, आजकल ये माध्यम बहुत ही पोपुलर हो रहा है क्यूंकि कोई भी आर्टिकल पढने में इंटरेस्ट नहीं रखता है  


5 वेबसाइट्स (Websites)

आजकल का समय डिजिटल युग है और आज के टाइम में बहुत सी वेबसाइट है  जहाँ पर आप कोई भी टॉपिक सर्च करते हैं तो लाखो वेबसाइट आपके सामने आजाती हैं आप अपने टॉपिक से रिलेटेड नालेज ले सकते हैं 


6 ऑनलाइन क्लासेज (Online Classes)

कोरोना वायरस के सौर सुरु होने के बाद से शिक्षा का बहुत नुकशान हो गया था जिससे एक सलूशन ऑनलाइन क्लासेस का शुरू हुवा और अब वोह बहुत तेजी से बढ़ रहा है नयी नयी कंपनी ने भी आनलाईन क्लास का काम सुरु कर दिया जो काफी ग्रो भी हो रहा है 


ऑनलाइन कोर्सेज (Online Courses)

आनलाईन सभी कोर्से इन्टरनेट पर और यूटूब पर हर विषय से सम्बंधित अवेलेबल हैं जिसे आप इस्तेमाल कर सकते है और नालेज प्राप्त कर सकते हैं 


8 ब्लॉग (Blogs)

आजकल ब्लॉग का चलन है जहाँ तरह तरह के आर्टिकल लोग अलग अलग विषयों से रिलेटेड जानकारी देते रहते हैं जैसे ही आप लोग इन विषयों को इन्टरनेट पर खोजता वो पलक झपकते आपके सामने आ जाते हैं और आप नोलेज ले सकते हैं 


9 न्यूज़ पेपर (News Paper)

समाचार पत्र  तो आम तौर पर सभी लोग जानते हैं और सभी लोग इसको इस्तेमाल भी करते है अपने रोज की दिनचर्या में, आम आदमी की दिनचर्या में समाचार पत्र का अहम रोल होता है क्यूंकि यह आम आदमी की पहुच में होता है  


10 इ पेपर (Epaper)

इ पेपर भी न्यूज़ पेपर की तरह ही होता है बस ये पेपर पर नहीं चाप जाता है ये केवल इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में ही होता है फिसिकल फॉर्म में नहीं होता है इसका भी आप इस्तेमाल करके नालेज प्राप्त कर सकते हैं यह प्रतिदिन प्रकाशित होता हैं 

स्टूडेंट के लिए है बहुत ही बेनेफिसियल 

अगर हम बात करे स्टुडेन्ट के लिए तो लर्न या सीखना बहुत ही लाभकारी होगा क्यूंकी वो पढ़ते रहते है और सीखने की ललक भी उनमे बहुत होती है वो अपने ही इन्टरेस्ट के अनुसार टॉपिक का चयन करके बहुत ही अच्छा विषय चुन सकते है जिसके बारे मे लोग गूगल पर सर्च करते है लोगो की प्रॉब्लेम्स भी दूर होगी और स्टुडेन्ट की  कमाई भी थोड़ी बहुत होना शुरू हो जाएगी जिससे कम से कम वो अपनी स्टडी का खर्च या पॉकेट मनी का खर्च तो निकाल ही सकता है और इसमे स्टुडेन्ट को सिर्फ 2 से 3 घंटे ही बहुत हैं अगर मन लगाकर किया जाता है 

सीख कर खुद काम करने से स्टुडेन्ट को जो खुशी मिलेगी और और वो भी अपने अनुसार काम करने की आजादी हो जिसमे तो इससे आत्मविश्वास मे बहुत ही ग्राउट होगी और वो एक न एक दिन बहुत कुछ बड़ा कर पाएंगे इसलिए अगर सीखकर कुछ करने की तरफ हम ध्यान दे तो इससे अच्छा कुछ भी नहीं और हाँ ये जरूर है की लोग टाइम नहीं देते और सबकुछ बना बनाया चाहिए लेकिन लाइफ मे इंसान को खुद ही सब कुछ बनाना पड़ता हर किसी को बना बनाया मिले ये जरूरी नहीं, खुद से बनाया हुआ रास्ता ही हमे अपनी मंजिल की ओर ले जाता है   


दोस्तों आज के लिए इतना ही, मिलते हैं और एक नया टॉपिक या आर्टिकल में 

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) कर सकते हैं या अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 

धन्यवाद 

आपका अपना 

गौरव सिंह 





7 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.