घर पर बैठकर पैसे कमाए
घर पर बैठकर करे कमाई
दोस्तों, अगर आप घर पर बैठकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप सही जगह आये हैं क्यूंकि मै आपको आज बताने जा रहा हु की घर बैठकर पैसे कमाने के तरीके के बारे में :-
जिस तरह आप किसी भी बिसनेस में बहुत सारा पैसा कमाते है उसी तरह ये भी कुछ ऐसे ही तरीके हैं जहा पर आप बिना किसी दौड़ भाग के बहुत सारा पैसा कम सकते हैं और हाँ दोस्तों इस काम के लिए आपको किसी भी तरह का कोई टेस्ट या एग्जाम भी देना नहीं पड़ता है,
आपको बस 4 से लेकर 8 घंटे मन से काम करना है और इस काम में 10000 से 15000 रुपये बहुत ही आसानी से कमाने लग जायेगे और आगे जैसे जैसे आप काम में निपुण होते जायेगे आप की लगातार ग्रोथ होती जाएगी आपको बस लगन से काम करते रहना है
घर बैठकर पैसा कमाने के लिए कुछ विशेष छोटी चीजो की जरुरत होगी जैसे
- एक बढ़िया स्मार्ट फ़ोन (Smartphone)
- एक बढ़िया लैपटॉप (Laptop) या कंप्यूटर (Computer)
- एक बेहतरीन ब्रॉडबैंड इन्टरनेट कनेक्शन (Fast Internet Connection )
- एक बैंक अकाउंट Bank Account या UPI पे टीम गूगल पे आई डी होनी चाहिए
- कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए
- अन्य किसी स्किल जिसकी जानकारी हो तो बहुत ही अच्छा है
1. ब्लॉग (BLOG) बनाकर
2. यूट्यूब (YOUTUBE) विडियो बनाकर
3. इन्स्टाग्राम (INSTAGRAM)विडियो बनाकर
4. फेसबुक (FACEBOOK) पेज बनाकर
5. ऑनलाइन मार्केटिंग(ONLINE MARKETING)
6. कंटेंट रायटर (CONTENT
WRITER)
7. गूगल अद्सेंस (GOOGLE ADSENSE)
8. फ्रीलांसर काम (FREELANCER WORK)
9. ऑनलाइन कोचिंग (ONLINE COACHING)
अमेज़न विक्रेता (AMAZON SALLER) बनकर
अगर आप शुरू करना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की आज ही शुरू करे और कमाए घर बैठे ढेर साड़ी इनकम
दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) कर सकते हैं या अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये
धन्यवाद दोस्तों
मिलते हैं अगले आर्टिकल में
आपका अपना
गौरव सिंह
Kya mai bhi kar sakta hu
जवाब देंहटाएंBilkul Aap bhi kar sakte
हटाएं