Header Ads

बिज़नेस में सब्र रखना होता है जरुरी

बिज़नेस में सब्र रखना होता है जरुरी 



दोस्तों ,
 आजकल लोग नौकरी से बहुत परेशान हैं और जिससे पूछो हर एक इंसान को अपना बिज़नेस करना या सभी पर बिज़नेस का भूत चढ़ा हुवा है अगर उनसे पूछो क्यूँ बिज़नेस करना तो बोलते हैं की अब किसी की नौकरी नहीं करना इसलिए बिज़नेस करना है लेकिन मैं आज आपको यह बात बता देना चाहता हु की यह कोई जरुरी नहीं की आप बिज़नेस को अच्छी तरह से कर पाए क्यूंकि जो नौकरी नहीं कर सकता वो बिज़नस कर लेगा कोई जरुरी नहीं, मै आपको कंफ्यूज नहीं कर रहा हूँ मेरा कहने का केवल यह मतलब है की आप जो भी करे उसमे आपका खुद का निर्णय होन चाहिए नौकरी या बिज़नेस और उसमे पूरे मन से कार्य करना होगा और सब्र रखते हुवे अपने कार्य को लगातार करने रहना होगा क्यूंकि दोस्तों बिज़नेस में सफलता इतनी जल्दी हासिल नहीं होती समय लगता है.

जिस प्रकार हम एक छोटा सा पौधा लगाते उस को पानी, हवा और खाद देते और देहते देखते वही पौधा एक विशाल पेड़ बन जाता है और फूल और फल देता उसी तरह एक बिज़नेस भी होता शुरुवात में बहुत प्रॉब्लम होती लेकिन यदि आप इससे परेशान नहीं होते और पूरी लगन से अपना काम करते रहते तो कोई भी आपको सफल होने से नहीं रोक सकता हाँ बस इस सफलता में थोडा समय भले लग जाये जैसे 1 साल या 2 से 3 साल लेकिन बस आपको धैर्य बनाये रखना होगा  

बिज़नेस को सफल बनाने के लिए ऐसे ही कुछ अवश्यक पॉइंट होते    

  1. समय प्रबंधन 
  2. निधि प्रबंधन 
  3. स्थिरता
  4. योजना बनाना
  5. लाभ और हानि प्रबंधन  
र्दोस्तों, अगर आप कुछ समय अपने बिज़नेस में मन लगा कर काम कर लिए तो आपको कोई भी नौकरी से बहुत अधिक लाभ होता बल्कि अगर मैं कहू की आप बहुत से लोगो को नौकरी दे सकेंगे और आपके साथ साथ और बहुत से लोगो का घर भी चल सकेगा इस तरह एक ही बिज़नस से अपना और बहुत से देश के लोगो का भला हो सकता है अगर आप भी अपना कोई रोजगार स्टार्ट अप करना चाहते तो मेरी शुभ कामनाये आप लोगो के साथ हैं और मै ऐसी ही पोस्ट और नालेज आपको समय समय पर देता रहूँगा 

   दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट(COMMENT) करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) कर सकते हैं या अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये  

      धन्यवाद दोस्तों 

    आपका अपना 

    Gaurav Singh





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.