Header Ads

फॅमिली आईडी उत्तर प्रदेश की स्कीम

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित  

Family Id Up Government Scheme


हेड लाइन्स : 

  • उत्तर प्रदेश में पारिवार आईडी के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार हो चूका है
  • एक परिवार एक पहचान योजना के तहत बनेगी विशेष आईडी 
  • राशन कार्ड धारको को नहीं बनवाना है ये आईडी केवल उन्ही के लिए है यह योजना जिनके पास राशन कार्ड नहीं है    
  • सरकारी योजनाओ में आवेदन के लिए आईडी ही होगी पर्याप्त 

उत्तर प्रदेश के हर एक परिवार के पास अब होगी इपनी एक खास आईडी जिसके लिए एक विशेष पोर्टल लांच कर दिया गया है यह परिवार आईडी 12 अंको की होगी जिनके पास राशन कार्ड है उनको यह आईडी बनवाने की कोई जरुरत नहीं है क्यूंकि उनका राशन कार्ड नंबर ही परिवार आईडी होगी

प्रदेश सरकार "एक परिवार , एक पहचान" योजना के तहत हर परिवार को एक विशिस्ट आईडी जारी करेगी इसके तहत सरकार एक डेटाबेस तैयार करेगी जिससे लाभार्थियों को योजना का लाभ समय से और पारदर्शी सचालन किया जा सकेगा  

परिवार आईडी से बने डेटाबेस के द्वारा रोजगार से वंचित परिवारों को चिन्हित किया जा सकेगा और उन्हें रोजगार के अवसर प्राथमिकता के तौर पर अपलब्ध करवाया जा सकेगा अगर परिवार के किसी एक सदस्य का का निवास या जाती प्रमाण पत्र बना है तो परिवार आईडी के इस्तेमाल से दुसरे सदस्य के आवेदन पर उसे प्रमाण पत्र जारी करने में आसानी होगी यह काम जल्दी हो जायेगा बल्कि परिवार आईडी में अगर किसी एक सदस्य का जाती प्रमाण पत्र जारी किया गया है तो उस परिवार में बच्चे के पैदा होते ही जन्म प्रमाण पत्र के साथ जाती प्रमाण पत्र भी जारी हो सकेगा 

सरकार के बहुत लाभकारी योजना है ये और सभी को इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहिए 

इसका रजिस्ट्रेशन आप घर बैठे भी कर सकते है या अगर आपको प्रॉब्लम आती तो आप किसी भी सहज जन सुविधा के माध्यम से भी करा सकते हैं 

इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए लॉग इन 

Now Register here

Parivar ID Yojana to enable the goal of providing job opportunities to all families whose registration has started from 09 February 2023

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) कर सकते हैं या अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 

धन्यवाद 

आपका अपना 

गौरव सिंह 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.