क्या आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं
क्या आप भी अपने बिज़नेस को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं
दोस्तों, अगर आप का कोई अपना खुद का बिज़नेस (Business) है जिसे आप ऑनलाइन मार्किट(Online Market) में लेजाना चाहते हैं तो आज मै एक ऐसे ही टॉपिक पर चर्चा करने वाला हूँ यह करना बहुत ही आसन है और आप खुद से ही इसको कर सकते है और आप एक बहुत बड़े मार्किट में अपने प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करके उसकी सेल को 100 गुना ज्यादा कर सकते है जिससे आपको लाभ भी 100 गुना हो जायेगा :-
जिस तरह आप किसी भी बिसनेस के लिए पहले एक नाम सोचते हैं उसी प्रकार सबसे पहले आपको एक डोमेन नाम (Domain Name) सोचना होगा उसके बाद जैसे आप अपने बिज़नेस के लिए शॉप या ऑफिस बनाते हैं उसी तरह आपको एक होस्टिंग (Hosting) खरीदनी होती है डोमेन नाम और होस्टिंग में दोस्तों बहुत ज्यादा पैसा नहीं लगता है और अगर आप इसको फ्री में करना चाहते हैं तो मै आज वही तरीका बताने वाला हूँ जिसका इस्तेमाल करके आप खुद से ही बिना कोई पैसा लगाये अपने बिज़नस को ऑनलाइन ले जा सकते हैं आपको मै आज फ्री में एक वेबसाइट बनाना सिखाऊंगा जिसके मुख्यता 2 तरीके हैं:-
फ्री में वेबसाइट बनाने के तरीके
- ब्लॉगर (Blogger) का इस्तेमाल करके
- गूगल साइट्स (Google Sites) का इस्तेमाल करके
गूगल साइट्स (Google Sites) :
गूगल साईटस भी गूगल का ही एक प्रोग्राम है जिसकी मदद से भी आप अपने बिज़नस के लिए एक फ्री की वेबसाइट् बना सकते हैं तो फिर देर किस बात की आज ही शुरू करे और बनाये एक बिज़नस साईट उस पर अपने बिज़नस का नाम डाले और सर्विस, एड्रेस के बारे में बताये ऑफर के बारे में बताइए आप इसमें अनेको पेज बना सकते हैं जैसे होम पेज, अबाउट अस और होम तो डिफाल्ट ही रहता है आप इसमें अपने सोते का फोटो आदि भी लगा सकते है और कोई विडियो भी ऐड कर सकते हैं आपकी वेबसाइट बहुत ही आसानी से बिन किसी खर्चा के इस माध्यम से बनायीं जा सकती है
दोस्तों अगर आपको अगर ये सब सीखना है तो मै एक डिटेल्ड ब्लॉग इस पर आगे बनाऊंगा क्यूंकि ब्लॉग बहुत
बड़ा हो जाता है
दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट(COMMENT) करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) कर सकते हैं या अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये
धन्यवाद दोस्तों
मिलते हैं अगले आर्टिकल में
आपका अपना
गौरव सिंह
Post a Comment