Header Ads

ब्लॉग क्या होता है ?

ब्लॉग क्या होता है ?

आसान भाषा मे कहा जाए तो ब्लॉग (Blog) एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहा हम और आप जैसे लेखक और व्यूवर दोनों एक दूसरे के आमने सामने इंटरनेट के माध्यम से मिलते है और अपनी किसी समस्या या आइडियास को खोज करने के लिए आते हैं लेखक (Writter) ब्लॉग के माध्यम से अपने इंटेरेस्टेड टॉपिक के बारे मे बताते हैं और व्यूवर (Viewer) अपनी इच्छा से खोजते हुवे हमारे ब्लॉग तक जानकारी अर्जित करने आते हैं इस तरह ब्लॉग लिखने और पढ़ने वाला दोनों को ब्लॉग के माध्यम से इन्फॉर्मेशन मिलती है ब्लॉग वैसे तो एक छोटा सा शब्द है मगर ये एक बहुत बड़ा विषय है जहां बहुत से लोग बहुत कुछ अर्जित कर रहे हैं    

ब्लॉग क्या होता है ?


दोस्तों, ब्लॉग क्या होता है ? ये प्रश्न आज मुझसे बहुत से लोग पूछते है जिसका जवाब मै आज आपको एक बहुत ही सरल और महत्वपूर्ण तरीके के बारे में बताकर दूंगा,  जिसका इस्तेमाल करके कोई भी व्यक्ति थोड़ी सी मेहनत करके कुछ ही समय में बहुत अधिक पैसा कमा सकता है अगर किसी विशेष विषय का आपको बहुत अच्छा नॉलेज है तब तो आप सोच नहीं सकते की आप कितना पैसा इस तरीके से कमा सकते है खैर ज्यादा समय न बर्बाद करते हुवे मै आता हु मुख्य बात पर, आपने एक शब्द आजकल बहुत सुना होगा नहीं सुना तो अब सुन लीजिये ब्लॉग (Blog) एक बहुत ही बढ़िया तरीका आजकल पैसे कमाने का और पोपुलर होने का, आप बस आर्टिक्ल लिखना शुरू कर दे बाकी सब धीरे धीरे सेटअप हो जाएगा,  

ब्लॉग एक वेबसाइट है जिस पर कोई भी व्यक्ति अपनी राय और सोच के अनुसार अपना कंटेंट (Content) बनाता है  ये कंटेंट एक या अनेक आर्टिकल (Article) पोस्ट के रूप में  कर सकते है और अपनी जानकारी को लोगो के सामने रखते हैं और इसी  जानकारी को लोग खोजते हुवे आपके ब्लॉग पर विजिट करते है इस प्रकार आप किसी की मदद भी कर पाते हैं , आसान शब्दों में कहे तो ब्लॉग लिखने वाला (Blogger) और ब्लॉग को पढने वाला (Reader) दोनों एक दुसरे से जुड़े हुवे होते है और एक दुसरे की मदद करते है ,      

ब्लॉग्गिंग के फायदे क्या हैं:

दोस्तों ब्लॉग्गिंग में आप रोज कुछ न कुछ नया सीखते और उसी के अनुसार कुछ न कुछ  करते रहते हैं इसतरह और हर रोज थोडा थोडा ही सही आप अपने नालेज का विकास कर पते हैं जिससे आपको हर एक चीज को देखने का  एक अलग ही नजरिया आ  जाता हर चीज को आप एक नए तरीके से पेश करना चाहते और अक्सर करने में सफल भी होते है:

नयी नयी  स्किल को सीखना :


ब्लॉग लिखता बहुत ही आसन लगता सबको लेकिन येभी उतना आसन नहीं है क्यूंकि जब तक आप को किसी विषय की अच्छी जानकारी नहीं होगी तब तक आप ज्यादा कुछ नहीं लख सकते हैं ब्लॉग्गिंग में हर रोज आदमी उसको अपडेट करने के लिए कुछ न कुछ नया सीखता और उसको इस्तेमाल (implement) करते हैं इसतरह नयी नयी स्किल को जानते रहते है और सीखते रहते हैं और अपने ब्लॉग को अपडेट करते रहते हैं ब्लॉग्गिंग एक कला है जो हमें बहुत कुछ सीखने पर मजबूर कर देती  और एक दिन हमें बहुत कुछ हासिल करा भी सकती बस इससे जुड़े रहना होगा क्यूंकि 

लेखन (Writting Skill ) में सुधार होना:


आजकल लिखना बिलकुल बंद सा हो गया है इन्टरनेट पर ब्लॉग्गिंग में  आर्टिकल लिखने के लिए पहले बहुत से आर्टिकल को हमें पढना भी होता है फिर जाकर क्या और किस टॉपिक पर कैसे लिखा जाये ये समझ आता है नए नए आर्टिकल को लिखते लिखते हम इतना परिपक्व हो जाते हैं की हमारी लेखन शैली में पहले की अपेक्षा काफी सुधर आ जाता है इसलिए इसका सबसे बड़ा फायदा तो यह ही है 

अपने  विषय में निपुणता (Perfectness) हासिल होना :      


ब्लॉग्गिंग करने से आप अपने विषय लिकते लिखते इतना परिपक्वा हो जाते और  इतना ज्ञान हासिल कर लेते और उस ज्ञान को दुसरो को देकर देकर उस विषय में निपुणता प्राप्त कर लेते, कोई भी प्रोब्लेम्स को आप आप पलक झपकते झट से सोल्वे कर सकते हैं कहते हैं बार बार एक ही काम को डेली करने से आदमी उस काम में इतना परफेक्ट हो जाता है की बड़ा से बड़ा काम उसके लिए बहुत ही आसान होता है  

नौकर नहीं खुद का मालिक (Owner) बन जाना  :  


ब्लॉग्गिंग में  सबसे अहम् बात ये होती की इसमें आप किसी के नौकर नहीं होते बल्कि स्वय (SELF) के मालिक होते हैं किसी मालिक की बातें नहीं सुन्नी पड़ती और हम अपना काम अपनी मर्ज़ी के हिसाब से कभी भी अपने अनुसार कर सकते हैं इसमें कोई हमारा मालिक बनकर हमें दिन रात टेंशन नहीं देता, इसमें आप आप नौकर नहीं बल्कि खुद के मालिक बन जाते हैं   

दुसरो की मदद (Help) करना :


ब्लॉग्गिंग में हम लोगो को अपना नॉलेज फ्री में शेयर करते हैं मतलब की दुसरो की मदद करना ही हमारा मुखया उद्धेस्य है मगर यदि ब्लॉग्गिंग में हम इसीको अपना ध्येय बना ले की हमको लोगो की मदद करना है न की केवल पैसा कमाना तो दोस्तों आप के आर्टिकल में जो दम होगा वोह किसी के आर्टिकल में है हो सकता क्यूंकि आजकल भीड़ है केवल पैसा कमाने की कोई भी अपना टाइम फ्री में किसी की हेल्प करने में नहीं लगाता 

खुद का एक ऑनलाइन ब्रांड होना :


अगर आप ब्लॉगर है तो आप निश्चित ही एक ऑनलाइन ब्रांड है और आपकी एक पहचान ऑनलाइन इन्टरनेट पर मौजूद है एक ब्लॉग के रूप में  जैसे मेरा खुद का ब्रांड है Earn For Help मैंने भी एक खुद का ब्लॉग कुछ महीनो पहले स्टार्ट क्या और आज एक ऑनलाइन पहचान है ज्यादा नहीं मगर कुछ लोग ही मेरे ब्लॉग को पढ़ते हैं पसंद करते है एंड शेयर करते हैं 

डिजिटल (Digital) युग में खुद की पहुच बढ़ जाना : 


आजकल का युग डिजिटल युग है हर कोई अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहता है और बिज़नस प्रचार के लिए इन्टरनेट या ब्लॉग्गिंग जैसे माध्यम ही आपको एकदम सस्ता और तेज फार्मूला प्रदान करते हैं  जिनका इस्तेमाल करके कोई भी अपने बिज़नेस में ग्रोथ कर सकता है इस माध्यम की पहुच (Reach) बहुत तेज और दूर दूर तक होती देश नहीं बल्कि विदेश तक है  

स्वयं में धैर्य( Patience)  का  आ जाना :


दूर दोस्तों जब हम ब्लॉग लिखने का चयन करते है तो एक एक करके आर्टिकल लिखते रहते है और धीरे धीरे वही आर्टिकल पब्लिश करते रहते है जिससे वोह पोस्ट गूगल में धीरे धीरे इंडेक्स होते जाते और रैंकिंग में आजाते जिससे हमारे ब्लॉग का ट्रैफिक(Traffic) बहुत बढ़ जाता है इस सारे प्रोसेस में ब्लॉगर को इतना समय और म्हणत लगती है की ब्लॉगर हेमेश के लिए धर्य रखकर ही कार्य करता, एक ब्लॉगर की धर्य छमता बहुत ही अधिक हो जाती जिससे उसे किसी काम को जल्दी या शोर्टकट करने की हैबिट नहीं होती है   

जीवन में एक अनुशासन आना : 


ब्लॉग लिखते लिखते लाइफ में बहुत से बदलाव होते जाते मगर निराशा का कोई प्रश्न नहीं क्यूंकि तब तक ब्लॉगर के जीवन में एक अनुशासन आ चूका होता है जैसे की उसे हर दिन एक पोस्ट लिखना और उसके लिए पढना और बहुत सारी सामग्री को इकठ्ठा करके एक आर्टिकल बनाना और उसको पब्लिश करना पब्लिश करने के बाद उसको गूगल सर्च कंसोल Google Serach Console में ट्रैक करना आदि कार्य करने होते है यही एक अनुशासन का रूप ले लेता है तो दोस्तों इस प्रकार जीवन की दिशा बदल जाती और उम्मीद हमेशा बढती जाती है  

दोस्तों इसतरह ब्लॉग्गिंग से हमारे जीवन में बहुत से बदलाव आते और जिनसे हमें बहुत से फायदे होते है अगर आप भी ब्लॉग लिखना चाहते हैं तो कर सकते है बुत धैर्य रखकर ही इस काम को क्या जा सकता है 

ब्लॉग फ्री में बनाने के लिए आप लोग क्लिक कर सकते हैं ब्लॉगर एक फ्री वेसिते है जो गूगल दारा बिलकुल फ्री में दी जाती है इसमें गूगल किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं लेता बल्कि पोपुलर होने पर और प्रमोट भी करता है   

http://www.blogger.com


दोस्तों आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिकल में, 

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.