Header Ads

क्या आप यूटूब इनकम के बारे में जानते हैं ?

क्या आप यूटूब इनकम के बारे में जानते हैं ?


क्या आप यूटूब इनकम के बारे में जानते हैं ?


क्या आप यूट्यूब इनकम के बारे में जानते हैं ? दोस्तो, आज मैं आपको इस प्रश्न का बिलकुल सरल भाषा में जवाब दूंगा जिससे आप लोग समझ पाएंगे की आखिर यूट्यूब इनकम है क्या ? 

डिजिटल युग 

आज का युग दोस्तों एक डिजिटल युग है इसलिए इन्टरनेट (INTERNET), फेसबुक (FACEBOOK) और युटूब (YOUTUBE) से बहुत ज्ञान दिया और लिया जाता है। आजकल हर एक इंसान इन्टरनेट और फेसबुक से युटूब पर दिन के कम से कम 4-5 घंटे नेट सुर्फिंग (Net Surfing) करके कुछ न कुछ खोज रहा है इसलिए इन सभी वेबसाइट पर काम करने का बहुत सारा स्कोप है। 

अगर आप इन माध्यमो पर काम करे तो जल्दी ही हम बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। आपने आजकल युटूब से कमाई के बहुत से किस्से इन्टरनेट पर सुने होंगे पर शायद आपको विश्वास न हो मगर मै बताना चाहता हु की ये सच है की युटूब एक बहुत ही पोपुलर माध्यम है। जहाँ से लोग बहुत सारी इनकम कर रहे हैं और बहुत फेमस भी हो रहे हैं। अपने नाम की अलग ही एक पहचान बना रहे हैं। 

पहले के समय में ज्ञान लेने के लिए लोग केवल किताबो को ही इस्तेमाल करते थे मगर आज का जमाना इतना फ़ास्ट है की लोगो के पास बिलकुल समय नहीं है की कोई किताबे पढ़े।आज कल लोग बस गूगल और यूटूब पर सर्च करके सबकुछ जान लेते हैं, सब कुछ सीख लेते हैं जैसे ऑनलाइन कोचिंग और ऑनलाइन मीटिंग इसी का उदाहरण है 

कोरोना काल मे वरदान 

अब आप सोच सकते हैं की जब कोरोना संकट आया तो बच्चो की पढाई पूरी तरह से इंटरनेट पर आश्रित हो गई, तब से ही यूट्यूब से लोगो ने ज्ञान लेना शुरू किया और अब तक इन्टरनेट और यूटूब से पढ़ाई जारी  है तो आखिर इसमें दम होगी तभी तो, इसलिए पैसा कमाने के लिए बहुत से लोग इसका ही सहारा ले रहे हैं आज कल लोग केवल  विडियो देख रहे हैं अपना खाली टाइम भी इसी पर बिताते है अपना पूरा फ्री वाला 1 से 2 जी बी डाटा इसी में इस्तेमाल करते हैं, यूट्यूब कोरोना काल मे एक वरदान बनकर उभरा है 

इसलिए दोस्तों मै आपको ये बताना चाहता हु की आप भी अगर कोई काम इस पर शुरू करना चाहते हैं तो जल्दी ही शुरू कर सकते हैं अगर आपको कोई परेशानी आती तो मै आपको बताऊंगा की आप कैसे ये सब कार्य कर सकते हैं क्यूंकि अधिकतर लोग सोचते की ये सब बहुत मुश्किल हैं पर दोस्तों मुश्किल कुछ भी नहीं होता 

जब तक आप सीखते नहीं तभी तक सब कुछ मुश्किल लगता और सीखने के बाद सबकुछ बहुत ही आसन हो जाता तो आप बोलते की सब आसान है इसलिए आप जिस भी  विषय में इंटरेस्ट रखते हैं चाहे वो हेल्थ, म्यूजिक और स्पोर्ट्स इत्यादि विषय कोई भी हो उसपर अपने विचार को सबके सामने ला सकते और सबको बता सकते शायद इससे किसी की प्रॉब्लम सोल्व होगी और आप को भी कुछ कमाई होने लगेगी ये सब कैसे होगा मै आपको बताता रहूँगा।

यूट्यूब इंकम कैसे होती है 

दोस्तों, आपको यूट्यूब पर एक अपना चैनल बनाना होता है आपको उस चैनल का एक टॉपिक चुनना होता है जैसे म्यूजिक(Music), आर्ट(Art), गेम्स (Games) या कोई भी टॉपिक ले सकते हैं जिस बारे मे आपको विडियो बनाकर के डालने होंगे और लोग आपके विडियो को देखते हैं और लाइक और शेर करते है जिससे आपके विडियो पर औडिओन्स आना चालू हो जाते है और जब अधिक औडिओन्स आपके विडियो पर आती है आपका विडियो काफी पोपुलर हो जाता है तब गूगल ऐडसेंस आपके विडियो के बीच मे एक ऐड देता है और उस ऐड को लोग देखते है और कुछ शॉपिंग भी कर करते हैं और उसके बदले गूगल ऐडसेंस आपको कुछ फायदा देता है ये फायदा शुरुवात मे तो कम लगता मगर बाद मे धीरे धीरे लाखो रुपये हो जाता है 
  
दोस्तों, आज के लिए इतना ही मिलते है अगले आर्टिकल में,  .

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.