Header Ads

ब्लॉग कैसे फ्री मे शुरू करके पैसे कमाए ?

ब्लॉग कैसे फ्री मे शुरू करके पैसे कमाए ?


ब्लॉग कैसे फ्री मे शुरू करके पैसे कमाए ? दोस्तो, क्या आप भी एक ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं अगर हाँ तो आज मै आपको एक सफल ब्लॉग को फ्री मे शुरू करने का सही तरीका बताने जा रहा हु आप ध्यान से पढ़ते रहिएगा, आपको अगर फ्री मे ब्लॉग स्टार्ट करना है तो आपको गूगल ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करना होगा और उस पर अपने आर्टिक्ल पोस्ट करने होंगे, ब्लॉगर के बारे मे मै आपको सबकुछ जानकारी बताने जा रहा हूँ,



गूगल ब्लॉगर 



सबसे पहले आपको ब्लॉगर मे जाकर आपको अपने ईमेल से लॉगिन करना होगा और अपना डोमैन(Domain) या वेबएड्रैस (Web Address) बनाना होगा जो विशिस्त होगा वो ऐड्रेस्स किसी और को नहीं मिल सकता कोई भी यूसर उसी एड्रैस को डाल कर आपके ब्लॉग पर आएगा और जानकारी ले सकेगा, फिर आपको अपनी पोस्ट या आर्टिक्ल का एक टाइटल देना होगा जैसे आप किस विषय मे बताना चाह रहे हैं, टाइटल देने के बाद एक इमेज जो ब्लॉग से संबन्धित हो उसको यूस करे जिससे ब्लॉग की बात को समझना मुश्किल नहीं रह जाता,  आपको थोड़ा सा अपने विषय के बारे मे बताना होगा की आप किस टॉपिक की चर्चा करने वाले है उसके बाद अब आता है मैं टॉपिक जिस को आप अपने यूसर के साथ बाटना चाहते हैं आप छोटे छोटे पैराग्राफ मे अपनी पोस्ट को लिखेंगे और जरूरत के अनुसार हेडिंग का यूस भी कर सकते हैं पैराग्राफ ज्यादा बड़े नहीं रखने चाहिए क्यूंकी पोस्ट बहुत बोरिंग हो जाती हैं आप इसमे बहुत सारे ऑप्शन का यूस करके अपनी पोस्ट को आकर्षित बना सकते हैं जिससे यूसर का आकर्षण आपके ब्लॉग के प्रति बढ़ता रहे और आपकी ब्लॉग पोस्ट पर लोग बार बार आए जिससे ब्लॉग का ट्रेफिक बढ़ता रहे, अपनी पोस्ट को अंडरलाइन बोल्ड और कलर आदि आप सब कुछ कर सकते हैं जब आप अपनी पोस्ट को कंप्लीट कर लेते हैं तो आप एक मैसेज अपने विसीटर को अपने ब्लॉग को फॉलो अँड लाइक करने की अपील कर सकते हैं 

आपकी पोस्ट अब लिखी जा चुकी है लेकिन अभी ये सबको दिखेगी नहीं क्यूंकी इसको अभी पब्लिश नहीं किया गया है पोस्ट लिखने के बाद अब इसको पब्लिश करना होगा और पब्लिश करते ही आपकी पोस्ट सभी के सामने आ जाएगी जो भी आपका ब्लॉग एड्रैस डालकर आपके ब्लॉग पर विसिट करेगा 

दोस्तो इस तरह आपका ब्लॉग तैयार हो चुका है और आपकी पहली पोस्ट भी हो चुकी है इसी तरह अब आप लोग समय समय पर एक एक करके पोस्ट डालते रहे और लोग उनपर आएगे और लाइक और कमेंट करेंगे


ब्लॉग शुरू करने से पहले ध्यान देने वाली कुछ बाते           

दोस्तो मेरी आपसे ये राय है की आप ब्लॉग का विषय ऐसा चुने जिसमे आपको बहुत अधिक नालेज हो जिससे आपको ये सोचना न पड़े की क्या लिखे कैसे लिखे लोग जल्दी मे पैसे कमाने के लिए ब्लॉग किसी भी टॉपिक पर शुरू तो कर देते मगर 2-5 पोस्ट करने के बाद ही सोचना पड़ता है की अब क्या लिखा जाए इसलिए अपने इंट्रेस्टिंग टॉपिक पर ही ब्लॉग बनाया जाए तो अच्छा रहेगा इससे आपको प्रोब्लेम नहीं होती और आपको बोरियत भी महसूस नहीं होती है 

ब्लॉगिंग मे आपको बहुत सब्र करना होता है क्यूंकी तुरंत ही कुछ भी हासिल नहीं होता है और आदमी तुरंत ही पैसा कमाना चाहता है लेकिन आपको कुछ दिन धैर्य रख कर इस काम को लगातार करना होगा और तब जाकर कुछ दिन बाद ही आपको सफलता नजर आएगी, जो भी लोग आज से लखभग 1 साल पहले भी अपना खुद का कोई ब्लॉग चालू किए हैं और लगातार उसपर मन लगाकर काम भी करते हैं वो निश्चित ही अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं और आप भी कमा सकते हैं  

दोस्तो, आज के लिए इतना ही मिलते हैं अगले आर्टिक्ल मे, 


अगर आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी कुछ भी पसंद आए तो आप लोग कमेंट करके जरूर बताए और अपने दोस्तो मे इस जानकारी को फैलाये 

धन्यवाद 

Gaurav Singh


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.