Header Ads

इन्टरनेट से पैसे कैसे कमा सकते ?

इन्टरनेट से पैसे कैसे कमा सकते


हैलो दोस्तो आजकल आपने इंटरनेट पर बहुत जगह बार बार सुना और देखा भी होगा कमाई करे बिना कुछ इनवेस्टमेंट के लेकिन मै आपको बता देना चाहता हु की आजकल इंटरनेट पर बहुत बड़ा जाल है जो लोगो को ठगी का सीकर बना रहा है जिससे आप लोगो को बहुत ही सावधान रहने की जरुरत है लेकिन आज आजकल लोग पैसे के लालच मे अक्सर जाल में फसते जा रहे हैं   

इन्टरनेट से पैसे कैसे कमा सकते ?


आपको खुद से ही इस बात को समझना होगा की बिना कुछ करे कमाई कैसे की जाती है ऐसा पॉसिबल नहीं हो सकता है इसलिए आपजो फेक आइडियाज से दूर रहना चाहिए और कोई ऐसा काम सुरु कर सकते जिसमे कोई पैसा न खर्च हो आपको सब्र रखके कुछ ऐसे तरीके के बारे में अच्छे से समझ के इस्तमाल करना होगा जिस्मे कम समय लगे और इन्वेस्टमेंट भी ना के बराबर लगे और आप को मै ऐसे बहुत से तरीको को बताऊंगा की आपको बहुत ही कम समय देकर बहुत सारी इनकम कर सकते हैं: ऐसे कुछ तरीके इस प्रकार हैं  

ब्लॉगिंग (Blogging): 


अगर आपका पैशन लिखने में  है तो आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हैं और उस पर लेख लिख कर पैसे कमा सकते हैं। ब्लॉगिंग के लिए आपके पास आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना होता यह बिलकुल फ्री है इसमें गूगल ऐडसेंस (Google Adsense), एफिलिएट मार्केटिंग(Affiliate Marketing) और स्पॉन्सर्ड पोस्ट्स (Sponcer Posts) जैसे अर्निंग ऑप्शन होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप बहुत सारी इनकम कर सकते हैं, ब्लॉगर (Blogger) और वर्डप्रेस (Wordpress) दोनों ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल आप ब्लॉग के लिए कर सकते हैं 

यूटूब (Youtube):

आज का समय यूट्यूब (Youtube) का है आजकल यूट्यूब का दौर चल रहा ब्लॉगिंग तो पहला तरीका है जो पहले बहूत बूम पर था लेकिन आज के टाइम मे ब्लॉगिंग थोड़ा धीरे धीरे इंकम देता मगर यूट्यूब बहुत फास्ट है और जल्दी ही बहुत तेज ग्रो होता है आजकल लोग इसको अपना पूरा समय दे रहे है इसी को भविष्य के रूप मे लेके काम कर रहे है हर एक फील्ड मे विडियो देखना लोग पसंद करते है कोई ब्लॉग देखने मे इंटरेस्ट नहीं लेता इसलिए ब्लॉगर के बाद ये ही एक ऐसा तरीका है जिससे आप ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं  

ऑनलाइन सर्वे (Online Survey):

आप आज के समय में ऑनलाइन सर्वे से भी पैसा कम सकते हैं बहुत सी ऐसी कंपनी है जो आपको ऑनलाइन सर्वे के माध्यम से पैसा कमाने का मौका देती है आप रोज एक सर्वे भरकर केवल 1 से 2 घंटे का समय देकर केवल अपनी सोच बताकर पैसे कम सकते हैं कुछ ऐसी ऐसी वेबसाइट हैं स्वाग्बुक्क्स (Swagbucks) and सर्वे जंकी (Survey Junkie). 
.

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing): 

एफिलिएट मार्केटिंग से आप लोग किसी प्रोडक्ट्स को ग्राहकों को केवल रिकमेंड करके ही पैसा कमा सकते उनको प्रोडक्ट का रिव्यु देना होता है और वह लोग जब उस प्रोडक्ट को ख़रीदा जाता हो उसके फलस्वरूप कुछ कमिशन रिकमेंड करने वाले को दिया जाता है इसलिए आप इस तरके का इस्तेमाल करके भी पैसे कम सकते हैं

ऑनलाइन टूटोरियल (Online Tutorial):

ऑनलाइन टोटोरिअल बनाकर भी आप लोग किसी भी विषय पर जानकारी यूजर को दे सकते हैं  इससे आप लोगो को ज्ञान भी देंगे और उसके बदले आपकी ऑनलाइन प्रेसेंस बढेगी और आपकी ऑनलाइन कमाई भी ग्रो होगी इस तरह आप धीरे धीरे अपना पोर्टल आदि भी बना सकते हैं या ब्लॉग या युटूब चैनल भी स्टार्ट कर सकते हैं और उसको मोनेटाइज करवा कर बहुत सारी कमाई कर सकते हैं

दोस्तों इसतरह से आप इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से ऑनलाइन तरीको से बहुत पैसे बना सकते हैं और  बहुत ही कम समय देकर आपको जो भी तरीका अच्छा लगे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं 

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये


Thanks to Visitors

GAURAV SINGH 



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.