Header Ads

Start Your 2nd Income Ideas

Start Your 2nd Income Ideas

दोस्तो,  के महंगाई के दौर मे हर एक इंसान की लाइफ स्टाइल मे रोज के अच्छे खासे खर्चे होते है और इंकम (Income) सिर्फ एक ही (One) रहे तो इंसान बहूत ही समस्या को झेलता है और अपने सभी शौक छोड़ कर केवल जरूरी खर्चो को ही पूरा कर पाता है इसलिए आजकल हर इंसान को चाहिए की आप एक नौकरी या एक ही इंकम के सहारे न रहे बल्कि नौकरी (Job) के साथ साथ एक और इंकम करने का कोई साधन खोज ले जिससे भविस्य (Future) मे आपको या आपके परिवार को दिक्कतों का सामना करना न पड़े इसलिए आज मै आपको बताने वाला हूँ की कैसे इंकम के लिए कोई सेकंड ऑप्शन खोजे और अपने सपनों को पूरा कर सकें



इंसान कोई भी हो उसमे कोई न कोई टैलंट छिपा होता है अपने टैलंट को पहचाने और अपने शौक का जो भी आपको अच्छा लगता हो उससे संबन्धित कार्य आप अपने फ्री समय मे करके एक नया इंकम का ऑप्शन बना सकते हैं जैसे किसी को पढ़ाना पसंद है तो वो बच्ची को पढ़ा सकता जिससे उसको कुछ इंकम हो सकती है किसी को डांस करना आता है तो वो डांस इंस्टीट्यूट खोल कर बच्चो को डांस दिखा सकता है किसी इंसान को कम्प्युटर का ज्ञान है तो वो व्यक्ति कम्प्युटर का ज्ञान अन्य लोगो को सीखा सकता है और यह सब वो दो तरीको से कर सकता है 

ऑफलाइन        

यह वो तरीका है जिसमे आप बच्चो को सामने खुद से पढ़ते या सिखाते हैं चाहे उनके घर पर या अपने घर पर बच्चो को बुलाकर सीखते लेकिन इस तरीके मे परेशानी यह होती है की आप ज्यादा बच्चो को एक साथ नहीं पढ़ा सकते या सीखा सकते इसलिए पैसे भी ज्यादा कमाना संभव नहीं हो पाता है इस तरीके की पहुच बहुत ही कम होती है आस पास के लोगो को ही आपके ज्ञान का लाभ मिल पाता है और इसलिए इंकम भी बहुत ज्यादा संभव नहीं हो पाती है 

ऑनलाइन

आजकल का युग डिजिटल युग है यूट्यूब का ऑप्शन भी मौजूद है जिसका इस्तेमाल करके आप कुछ भी ज्ञान आम लोगो को दे सकते हैं और बहुत पोपुलर भी हो सकते हैं इसमे आपको कोई विशेष ज्ञान की जरूरत भी नहीं पड़ती है न ही कोई ज्यादा इनवेस्टमेंट की आवश्यकता होती है, इस माध्यम की पाहुच बहुत तेज है और असीमित भी है अगर इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो पोपुलरिटी बहुत मिलेगी और पैसा असीमित है 


अगर आप सच मे कोई सेकंड इंकम का साधन खोज रहे हैं तो मै आपको यह भी बताता हु की आपके लिए क्या क्या ऑप्शन मौजूद है जिनको इस्तेमाल मे लाके बहुत सारी इंकम कर सकते हैं और अपने सपने को पूरा कर सकते हैं 

टयूशन सेंटर (Tution Center)







रेंटल इंकम (Rental Income) 








शेयर मार्केट (Share Market)







म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund)



 



प्रॉपटी इनवेस्टमेंट (Property Investment)





ब्लॉगिंग (Start Blogging)





यूट्यूब चैनल (Start Youtube)






वैबसाइट डिज़ाइनिंग (Website Designing)






बुक लिखना (Writting Book)









दोस्तो, यह सब कुछ बहुत ही पोपुलर आइडियास है जिससे कोई भी इंसान बहुत सारी इंकम कर सकता है और ये सब ऐसे तरीके हैं जिनमे कोई विशेष प्रोब्लेम भी नहीं आएगी इसके अलावा भी बहुत सारे ओर ऑप्शन है जहां पर काम करके ढेर सारी इंकम करी जा सकती है  

दोस्तों मुझे आशा है की आप को मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और जरुर ही मेरा आईडिया इस्तेमाल करेंगे

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.