Header Ads

शेयर मार्केट मे है 10 का दम


शेयर मार्केट मे है 10 का दम 

दोस्तो , अगर आप शेयर मार्केट के बारे मे जानना छाते है या उसके बारे मे कुछ सीखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं क्यूंकी आज मै आपको पैसे को 10 गुना बढ़ाने के तरीके के बारे मे चर्चा करूंगा, मै आज बात करने वाला हु सेंसेस (SENSEX) या शेयर मार्केट के विषय मे, ये अर्निंग का ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल करके लोग बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं बल्कि अपने पैसे को 10 गुना तक बढ़ा पा रहे हैं और अगर आपने इन तरीको को अच्छे तरीके से सीख लिया तो निश्चित ही आप भी लाखो कमा पाएंगे  

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट एक ऐसा अर्निंग ओपसन है जहां लाखो लोग अपना पैसा लगाते है और अपनी जरूरते पूरी कर पाते हैं यह ऑप्शन हमारी इकॉनमी का अहम अंग है शेयर का सीधा मतलब होता है हिस्सा, आपने अगर किसी कंपनी का एक शेयर खरीदा है यानि की आप उस कंपनी मे हिस्सेदार हो गए हैं उस कंपनी मे आपने अपना पैसा लगाया है और अब कंपनी को प्रॉफ़िट होगा तो भी आप हिस्सा पाएंगे और अगर नुकसान होगा तो आपको नुकसान भी वहाँ करना होगा, दोस्तो इस काम मे लॉस भी बहुत होता है पर जब आप इस काम की सभी जांकरिया ले लेते हैं तो आपको पता रहता है की कैसे अपने पैसे को कैसे यूस करना है 


शेयर मार्केट मे प्रॉफ़िट 

अगर आप को इस मार्केट की जानकारी है तो आप यहाँ पर रोजाना बहुत सारी इंकम कर सकते हैं शेयर बाजार मे प्रॉफ़िट की कोई सीमा नहीं है आप कितना भी पैसा यहाँ से कमा सकते हैं आपको बस रोजाना कंपनी की जांकरिया (Update) रखनी होंगी जिससे आपको शेयर की खरीद (Puchase) और बिक्री (Sales) पर ध्यान दिया जा सके, अगर आप ध्यान से खरीद और बिक्री करते हैं तो आपको निश्चित ही बहुत प्रॉफ़िट होगा  


शेयर मार्केट मे नुकसान 

दोस्तो , हमेशा आपको इसको ध्यान पूर्वक करना होगा इसको कई लोग सट्टे या जुवे के रूप मे करने लगते हैं कंपनी के तत्वो को जाने बिना ट्रेड करते हैं तो वहाँ पर नुकसान होना तय है और, यह काम हाइ रिस्क वाला होता है इसलिए मेरी सलाह है की आप जो भी करे आराम से ज्यादा लालच नहीं करना है प्रोपर नालेज बहुत आवश्यक है नालेज लेकर सीखते रहे और इस काम को धीरे धीरे बढाते रहे ईस्टरह आप नुकसान से बच सकते हैं 


शेयर मार्केट मे कार्य शुरू कैसे करे 

दोस्तो, किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने के लिए सबसे पहले आपको एक डीएमएटी (DMAT) खाता खुलवाना होता है जो बहुत सी कंपनी है जहां पर कुछ फीस देकर खुलवा सकते है कंपनी आपको एक पोर्टल देती है जहां पर आपको शेयर को खरीदने और बेचने की सुविधा मिलती है आप शेयर को कम भाव मे खरीद कर, और भाव चढ़ने पर बेच कर मुनाफा कमा सकते हैं इसमे कोई भी छोटी सी पूंजी से भी शुरू कर सकते है 500 Rs से भी और अधिकतम तो कोई सीमा नहीं है 


डीमैट (DMAT) खाता कहाँ से खुलवाए 

 डीएमएटी खाता एएपी बहुत सी कंपनी है जहां से खुलवा सकते हैं 

  • SHAREKHAN
  • ANGLE BROKING
  • ZERODHA
  • JUARI
  • 5PAISA CAPITAL
  • GROW App
अगर आप इन कंपनी मे अकाउंट खोलकर ट्रेडिंग का कार्य करते हैं तो आपको कुछ लिमिट भी मिलती है जैसे की आप के अकाउंट मे 1000 रुपये है पर आप चाहे तो क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल करके 5000 रुपये के शेयर खरीद सकते हैं मगर कुछ शर्तो के साथ, आप चाहे तो किसी भी शेयर को बिक्री भी कर सकते हैं और प्राइस गिरने पर उसको खरीद कर मुनाफा कमा सकते हैं लेकिन इसका सैटलमेंट उसी दिन करना अनिवार्य होता है शेयर मार्केट ऐसा कुंवा है जहां पर देश भर के लोगों की प्यास बुझती हैं 

दोस्तों मुझे आशा है की आप को मेरे द्वारा लिखा गया यह आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और जरुर ही मेरा आईडिया इस्तेमाल करेंगे

दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये 
  

2 टिप्‍पणियां:

Blogger द्वारा संचालित.