Header Ads

क्या आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं ?


 क्या आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं ? 

क्या आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं ? आपका पैन आधार से लिंक है या नहीं ये प्रश्न हर किसी के दिमाग मे चल रहा है लेकिन मै आज आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाला हु की आपका पैन आधार से लिंक हैं या नहीं अगर आप सब इसके बारे मे जानना चाहते हैं तो बस आपको सब्र रखना होगा क्यूंकी मै आज आपको इसके बारे मे सबकुछ बताने वाला हु,

इंकम टैक्स डिपार्टमेंट और सरकार द्वारा ये अनेकों बार बताया जा चुका है की 18 वर्ष के सभी नागरिकों को जिसका भी पैनकार्ड बना है उसको अपने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है और 1000 Rs फीस के साथ पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 थी लेकिन अब पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख सरकार और इंकम टैक्स द्वारा 3 महीना बढ़ा कर 30 जून 2023 कर दी गई है अगर इस तारीख के अंदर भी आप ने अपने पैनकार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो आपका पैनकार्ड किसी काम का नहीं रह जाएगा, किसी भी जगह आप का पैन इस्तेमाल नहीं हो पाएगा, पैनकार्ड निष्क्रिय हो जायेगा,आप चाहे तो खुद से ही लिंक कर सकते हैं और अगर कोई प्रोब्लेम हो रही है तो आप किसी जन सुविधा केंद्र से भी करा सकते हैं क्यूंकी इसमे आपको 1000 का पेमेंट भी करना होता है, कुछ समय पहले 500 का पेमेंट होता था आने वाले समय में यह फीस बढ़कर 10000 भी हो सकतीं है लेकिन अभी फीस में बढ़ोतरी की कोई न्यूज नहीं है आगे आने वाला समय ही बताएगा की फीस कितनी लगेगी, मगर आप जल्दी से जल्दी ही अपना पैनकार्ड आधार से लिंक जरूर करवा लें 


किस तरह पता करे की पैन और आधार लिंक है या नहीं ?

अगर आपको जानना है की आपका पैन कार्ड आपके आधार से लिंक है या नहीं, तो आपको सरकार के  इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department)  की ऑफ़िशियल (Official) वैबसाइट (Website) पर जाना होगा https://www.incometax.gov.in/
 और वहाँ पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसका नाम होगा Quick Links इस ऑप्शन के अंदर आपको Link Aadhar Status 



के नाम से एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिंक करना होगा, क्लिक करते ही आपको एक नयी विंडो दिखेगी जिसका नाम है Link Aadhar Status जिसका इसके अंडर सबसे पहले आपको अपना पैन नंबर डालना होगा और फिर आधार नंबर देना होगा उसके बाद आपको View Adhaar Status दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और अब आपको देखने को मिलेगा की आपका पैन आधार लिंक है या नहीं, अगर लिंक है कुछ भी नहीं करना है लेकिन नहीं है तो आपको लिंक करना पड़ेगा और उसमे कुछ शुल्क फीस भी देनी होगी  









धन्यवाद 

Gaurav Singh


दोस्तों सबसे अहम् बात की आप लोगो से गुजारिश है की अगर आपको मेरा आर्टिकल थोडा भी अच्छा लगा हो तो कमेंट करके जरुर बताये और हो सके तो मुझे सपोर्ट करने के लिए फॉलो (FOLLOW) करना न भूले और  अपने मित्रो और रिश्तेदारों को शेयर भी कर सकते हैं हो सकता हो उनकी कुछ मदद हो जाये

जरुर पढ़िए 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.